आज हमारे उत्तरांचली समाज में बच्चों के लिए उपयुक्त रिश्ता मिलना एक बड़ी समस्या बन चुका है। इस समस्या के समाधान हेतु उत्तराँचल विवाह मंच का गठन किया गया है।
मंच द्वारा हर माह 10 तारीख को एक वैवाहिक सूची प्रकाशित की जाती है। जिसमें अभिभावक अपने बच्चों का नाम लिखवा कर अस्थाई सदस्य के रूप में निशुल्क रिश्ते देख सकते हैं।
यह प्रसन्नता का विषय है कि मात्र 4 वर्ष की छोटी से अवधि में ही 15,466 वर वधुओं के नाम सूची में जोड़े गए हैं तथा सैकड़ों रिश्ते मंच के माध्यम से हो चुके हैं।
कृपया ज्यादा से ज्यादा उत्तरांचली बंधुओं को इस सेवा कार्य के बारे सूचित कर, इस सामाजिक कार्य में सहयोग करें।
- चंद्र कांत नौडियाल, संयोजक
अब सभी सदस्य अपने मैचिंग के प्रोफाइल के फ़ोन नंबर डायरेक्ट वेबसाइट पर लॉगिन कर के देख सकते हैं।
यदि आपके बच्चे का नाम सूची में शामिल है, तो उनकी आई डी तथा पासवर्ड लेने के लिए हमें 9667895367 पर कॉल या व्हाट्सप्प मैसेज करें।
मंच के अस्थायी सदस्य 1 साल में 60 (प्रति माह 5) तथा स्थाई सदस्य 1 साल में 600 (प्रति माह 50) मैचिंग के प्रोफाइल के फ़ोन नंबर ले सकते हैं।
स्थाई सदस्य्ता लेने या किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमें 9667895367 पर निःसंकोच कॉल करें।
1) नाम 2) जाति 3) कद 4) जन्म तिथि 5) जन्म समय 6) जन्म स्थान 7) मांगलिक है या नहीं 8) यदि मांगलिक है तो मांगलिक का प्रकार (जैसे आंशिक मंगली , सप्त मंगली ) 9) शिक्षा 10) नौकरी 11) वेतन 12) फ़ोन नंबर 13) वर्तमान पता 14) पैतृक निवास का पूरा ब्यौरा (गांव, पट्टी, जिला) 15) पिता का नाम 16) पिता का व्यवसाय 17) माँ की जाति 18) नानी की जाति 19) दादी की जाति
कृपया बायोडाटा के साथ बेटे/ बिटिया का कोई पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी,
आधार कार्ड) की फोटो व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजें। ताकि आप सत्यापित (Verified) सदस्य के रूप में अतिरिक्त
सुविधा का लाभ निशुल्क उठा सकें।
यह कार्य एक पवित्र भावना से शुरू हुआ है। कृपया इसमें सहयोग दें तथा हमारी वेबसाइट
uttaranchalvivah.com/terms-conditions.php पर दिए गए नियम तथा शर्तों का जरूर पालन करें।